{tab title=”English”}
Apni Aankhein Khaali Kar De
Kaash Tu Meri Aankhein Bhar De
Kaash Tu Meri Aankhein Bhar De
Mere Yaara Tere Gham Agar Payenge
Humein Teri Hai Kasam, Hum Sanwar Jayenge
Ho Mere Yaara Tere Gham Agar Payenge
Humein Teri Hai Kasam, Hum Sanwar Jayenge
Do Yeh Saugaat Tum, Toh Zamaane Ki Hum
Do Yeh Saugaat Tum, Toh Zamaane Ki Hum
Har Khushi Se Mukar Jayenge
Hum Mar Jayenge..Ho…
Hum Mar Jayenge
Mere Yaara Tere Gham Agar Paayenge
Humein Teri Hai Kasam, Hum Sanwar Jayenge
Ha…Mere Yaara Tere Gham Agar Payenge
Humein Teri Hai Kasam, Hum Sanwar Jayenge
Mere Yaara Tere Gham Agar Payenge
Humein Teri Hai Kasam Hum Sanwar Jayenge
{tab title=”Hindi” open=”true”}
अपनी आँखें खाली कर दे
काश तू मेरी आँखें भर दे
काश तू मेरी आँखें भर दे
मेरे यारा तेरे गम अगर पाएँगे
हमें तेरी है कसम, हम संवर जाएँगे
हो मेरे यारा तेरे गम अगर पाएँगे
हमें तेरी है कसम, हम संवर जाएँगे
दो ये सौगात तुम, तो ज़माने की हम
दो ये सौगात तुम, तो ज़माने की हम
हर खुशी से मुकर जाएँगे
हम मर जाएँगे, हो ओ.. हम मर जाएँगे
मेरे यारा तेरे गम अगर पाएँगे
हमें तेरी है कसम, हम संवर जाएँगे
तेरे काँधे से ही लग के
यारा बीती उम्र सारी
सोचो कैसी होगी किस्मत
हुआ यूँ तो फिर हमारी
सारे आँसू तो हो तेरे
और आँखें हो हमारी
तेरे दर्द हमें जो मिले प्यार में
तेरे दर्द हमें जो मिले प्यार में
हम खुशी से यूँ भर जाएँगे
हम मर जाएँगे हो ओ..
हम मर जाएँगे
मेरे यारा तेरे गम अगर पाएँगे
हमें तेरी है कसम, हम संवर जाएँगे
चाहे दुःख हो, चाहे सुख हो
दिल ने तुझको ही पुकारा
तुने हमको है बनाया
तुने हमको है संवारा
जहां को तो रब का है
हमें तेरा है सहारा
बस तेरा साथ हो
चाहे जो बात हो
बस तेरा साथ हो
चाहे जो बात हो
तेरे कहने से कर जाएँगे
हम मर जाएँगे हो ओ..
हम मर जाएँगे
हाँ.. मेरे यारा तेरे गम अगर पाएँगे
हमें तेरी है कसम, हम संवर जाएँगे
मेरे यारा तेरे गम अगर पाएँगे
हमें तेरी है कसम, हम संवर जाएँगे
{/tabs}