{tab title=”English”}
इन मस्त निगाहों से मुझको न पिला देना
दुम एक मुसलमां हो क़ाफ़िर न बना देना
ओय वलला मेरा जवाब निस्ता, ओय लोशे ओव कुर्बान
ओबे लाले दी जान ऐसे मेरा माशूक़ चले
ओव खोचे जैसे बन्दूक चले
कन्दूक ये चलने वालाई, तेरी जान निकलने वालाई
तेरी जान निकलने वालाई
मैं ऐसी चीज़ नहीं जो घबरा के पलट जाऊंगा
मैं ऐसी चीज़ नहीं जो घबरा के पलट जाऊंगा
मेरे सामने से हट जाओ
मेरे सामने से हट जाओ, नहीं तो मैं तुझसे लिपट जाऊंगा
हो मैं ऐसी चीज़ नहीं जो शरमा के सिमट जाऊंगी
हो मैं ऐसी चीज़ नहीं जो शरमा के सिमट जाऊंगी
मैं काट के रख दूंगी तुझको या आप ही कट जाऊंगी
मैं काट के रख दूंगी तुझको या आप ही कट जाऊंगी
मैं ऐसी चीज़ नहीं जो घबरा के पलट जाऊंगा
हो मैं ऐसी चीज़ नहीं जो शरमा के स्लिमट जाऊंगी
दरिया-ए-मोहब्बत में गुस्सा तिनका बन के रह जाए
दरिया-ए-मोहब्बत में गुस्सा तिनका बन के रह जाए
मं तेरे टुकड़े कर दूंगी किसका तू रह जाए
मैं तेरे टुकड़े कर दूंगी किसका तू रह जाए
मै तेरे हु के सद॒के की खैरात में बट जाऊंगा.
मैं ऐसी चीज़ नहीं जो घबरा के पलट जाऊंगा
हो मैं ऐसी चीज़ नहीं जो शरमा के स्लिमट जाऊंगी
चार वई वई
यार वई वई, यार में कुछ दम नहीं
फैसला वे आज होगा तुम नहीं वा हम नहीं
तुम नहीं या हम नहीं
क़त्ल होगा मेरे आशिक जो मेरी तलवार से
हम यूँ ही मर जाएगा बस देख ले तू प्यार से
देख ले तू प्यार से
हो तू कौन है मेरा दुश्मन है, तू कौन है मेरा दुश्मन है
दुश्मन से प्यार नहीं करते, दुश्मन से प्यार नहीं करते
दुश्मन पर तीर चलाते हैं
दुश्मन पर तीर चलाते हैं, नज़रों से वार नहीं करते
नज़रों से वार नहीं करते
मैं तितली नहीं बिजली हूँ
मैं तितली नहीं बिजली हूँ चमकी तो चिमट जाऊंगी.
हो मैं ऐसी चीज़ नहीं जो शरमा के सिमट जाऊंगी
मैं काट के रख दूंगी तुझको या आप ही कट जाऊंगी
मैं ऐसी चीज़ नहीं जो घबरा के पलट जाऊंगा
मेरे सामने से हट जाओ, नहीं तो मैं तुझसे लिपट जाऊंगा
मैं तुझसे लिपट जाऊंगा.
मैं तुझसे लिपट जाऊंगा.
मैं तुझसे लिपट जाऊंगा.
{/tabs}