{tab title=”English”}
जान ए जान जान ए जान
जान ए जान
तुझसे भिचार के
मैं जाऊं कहाँ
जान ए जान जान ए जान
जान ए जान
तुझसे भिचार के
मैं जाऊं कहाँ
हो के जुदा है साथ भी
तू दूर भी तू पास भी
जैसे ज़मीन से
है यह आसमान
जान ए जान जान ए जान
जान ए जान
तुझसे भिचार के
मैं जाऊं कहाँ
जान ए जान जान ए जान
जान ए जान
तुझसे भिचार के
मैं जाऊं कहाँ
उस से अलग हो के भी मैं
उस से अलग हो न पाया
धरती पे जितना गगन है
उतना ही है तेरा साया
उस से अलग हो के भी मैं
उस से अलग हो न पाया
धरती पे जितना गगन है
उतना ही है तेरा साया
यादें तेरी बातें तेरी
दिन हैं तेरे रातें तेरी
पाऊं तुझे ही मैं जाऊं जहाँ
जान ए जान जान ए जान
जान ए जान
तुझसे भिचार के मैं
जाऊं कहाँ
जान ए जान जान ए जान
जान ए जान
तुझसे भिचार के मैं
जाऊं कहाँ
हांथों से हाँथ है छूटे
दिल से भी छूटे नहीं हैं
रिश्तों के फूल अभी तक
शाख से टूटे नहीं हैं
हांथों से हाँथ है छूटे
दिल से भी छूटे नहीं हैं
रिश्तों के फूल अभी तक
शाखों से टूटे नहीं हैं
खुशियाँ तेरी ग़म हैं तेरे
दिल में मेरे मौसम तेरे
मेहका तुझी से है
यह गुलसितां
जान ए जान जान ए जान
जान ए जान
तुझसे भिचार के
मैं जाऊं कहाँ
जान ए जान जान ए जान
जान ए जान
तुझसे भिचार के मैं
जाऊं कहाँ
हो के जुदा है साथ भी
तू दूर भी तू पास भी
जैसे ज़मीन से
है यह आसमान
जान ए जान जान ए जान
जान ए जान
तुझसे भिचार के मैं
जाऊं कहाँ
जान ए जान जान ए जान
जान ए जान
तुझसे भिचार के मैं
जाऊं कहाँ.
{/tabs}