{tab title=”English”}
Aa O Kisne Mujhe Sada Di Kisne Mujhe Pukara
Awaz Dene Wale Awaz De Dobara
Maine Tumhe Sada Di Maine Tumhe Pukara
Tum Arzu Ho Meri Mai Khwab Hu Tumhara
{tab title=”Hindi” open=”true”}
किसने मुझे सदा दी किसने मुझे पुकारा
आवाज़ देने वाले आवाज़ दे दोबारा
मैंने तुम्हे सदा दी मैंने तुम्हे पुकारा
तुम आरज़ु हो मेरी मैं ख्वाब हूँ तुम्हारा
तुम कौन हो कहा हो कुछ तो मुझे बताओ
आन्हके तरस रही है सुरत जरा दिखाओ
दीवाने हो न जाऊ इतना भी न सताओ
कब तक चुप रहोगे अब सामने तो आओ
ये बेरुखी तुम्हारी मुझको नहीं गवारा
आवाज़ देने वाले आवाज़ दे दोबारा
मै ऐसी रागिनी हु जिसको न कोई गए
वो साज़ हो जिसकी आवाज़ की न पाये
मई हु वो राज़ जिसको कोई समझ न पाये
वो दास्तान हु मै होठों पे जो न आये
अब और क्या बताऊं समझो मेरा इशारा
तुम आरज़ु हो मेरी मैं ख्वाब हूँ तुम्हारा
तुम मेरी जिंदगी हो तुमको भूलौ कैसे
जिस दिल में तुम बेस उसको मितऊ कैसे
रखता नहीं है कोई मंजिल को पाव कैसे
अफ़साना बेकाशी को तुमको सुनाऊं कैसे
घबराके मर न जाऊ दे दो मुझे सहारा
आवाज़ देने वाले आवाज़ दे दोबारा.
{/tabs}