{tab title=”English”}
ख्वाबो को सच मैं कर लू एक रात ऐसी दे दो
ख्वाबो को सच मैं कर लू एक रात ऐसी दे दो
जो उम्र भर ना भूले सौगात ऐसी दे दो
जो उम्र भर ना भूले सौगात ऐसी दे दो
मुझे ढक लो गेसुओ मे तुम बन के प्यार बरसो
मुझे ढक लो गेसुओ मे तुम बन के प्यार बरसो
तुम बन के प्यार बरसो
दो दिल रहे ना प्यासे बरसात ऐसी दे दो
दो दिल रहे ना प्यासे बरसात ऐसी दे दो
ये हुस्न का ख़ज़ाना ये मेरा खाली दामन
ये हुस्न का ख़ज़ाना ये मेरा खाली दामन
ये मेरा खाली दामन
शाहो को मात कर दे खैरात ऐसी दे दो
शाहो को मात कर दे खैरात ऐसी दे दो
ख्वाबो को सच मैं कर लू एक रात ऐसी दे दो
जो उम्र भर ना भूले सौगात ऐसी दे दो
{/tabs}