{tab title=”English”}
तेरे पहलू में चला आया हूँ मैं
जिंदगी के गम से घबराया हुआ
क्या कहूँ तुझ बिन मेरा ये हाल है
जैसे कोई फूल इंधलावा हुआ
न मुझको इस दुनिया में कुछ भाता नहीं
एक नज़र जब तक ना तुझको देख लूँ
क्यों मेरे दिल को करार आता नहीं
एक नज़र जब तक ना तुझको देख लूँ
मेरी हर एक साँस तेरा गीत है
दिल नहीं ये धडकनों का साज है
मेरी हर एक साँस तेरा गीत है
दिल नहीं ये धडकनों का साज है
मैंने वो खामोश नगमे सुन लिए
दो दिललो की एक हीं आवाज़ है
आ हर तरफ संगीत लहराता नहीं
एक नज़र जब तक ना तुझको देख लूँ
क्यों मेरे दिल को करार आता नहीं
एक नज़र जब तक ना ठुझको देख लूँ
गर खुद़ा भी दूर से आवाज़ दे
ना जाऊ तेरा दामन छोड़ के
तुझसे गर बिछड़ी तो मै मर जाउंगी
देख ले उल्फत के नाते तोड़ के
जिंदगी से कुछ मेदा नाता नहीं
एक नज़र जब तक ना ठुझको देख लूँ
क्यों मेरे दिल को करार आता नहीं
एक नज़र जब तक ना तुझको देख लूँ
{/tabs}