{tab title=”English”}
क्यूँ सोच में हैं दीवाने तू
क्यूँ बात मेंरी न माने तू
दुनिया की परवाह छोड़ के
आ बस मेंरा बन जा
आजा आजा आजा आजा
मौसम भी हैं मौका भी हैं
मस्ती भरी हैं हवाएँ
दुनिया के हम ठुकराके ग़म
ा प्यार के गीत गए
मसुआम भी हैं मौका भी हैं
मस्ती भरी हैं हवाएँ
दुनिया के ग़म ठुकराके ग़म
ा प्यार के गीत गए
क्यूँ सोच में हैं दीवाने तू
क्यूँ बात मेंरी न माने तू
दुनिया की परवाह छोड़ के
आ बस मेंरा बन जा
आजा आजा आजा आजा
नाकाम हूँ बदनाम हूँ
दिल में हूँ सौ ग़म छुपाये
जब आग हो सीने में तो
कैसे कोई चैन पाए
नाकाम हूँ बदनाम हूँ
दिल में हूँ सौ ग़म छुपाये
जब आग हो सीने में तो
कैसे कोई चैन पाए
मेरी मोहब्बत में क्या पायेगी
जलता हूँ मैं तू भी जल जायेगी
मेरे गमों की आग से
तू अपना दामन बचा
आजा आजा आजा आजा
मेरे सनम जो भी हैं ग़म
एक बार तो कहदे मुझसे
है तनहा क्यों मैं पास् हूँ
मैं क्या परै हूँ तुझसे
मेरे सनम जो भी है ग़म
एक बार तो कहदे मुझसे
है तनहा क्यों मैं पास् हूँ
मैं क्या परै हूँ तुझसे
हो मेरी मोहब्बत में क्या पायेगी
जलता हूँ मैं तू भी जल जायेगी
मेरे गमों की आग से
तू अपना दामन बचा
आजा आजा आजा आजा
क्यूँ सोच में हैं दीवाने तू
क्यूँ बात मेंरी न माने तू
दुनिया की परवाह छोड़ के
आ बस मेंरा बन जा.
{/tabs}