{tab title=”English”}
{tab title=”Hindi” open=”true”}
मैं एक पंछी मतवाला रे
मतवाला और निराला रे
मेरा इस दुनिया के बाग़
में आना जाना रे
मैं एक पंछी मतवाला रे
मतवाला और निराला रे
मेरा इस दुनिया के बाग़
में आना जाना रे
दोऔर गगन का पंछी हूँ
मैं दोऔर ठिकाना मेरा
दोऔर गगन का पंछी हूँ
मैं दोऔर ठिकाना मेरा
इस बगिया की दाल पर मेरा
एक पल रेन बसेरा
हिचकोले खो
च चाहौ गुनगुनाओ
बादलों के संग संग उड़ उड़ जाऊ
मैं अपने आप में भोला रे
मेरा इस दुनिया के
बाग़ में आना जाना रे
मतवाला और निराला रे
मेरा इस दुनिया के बाग़
में आना जाना रे
मैं एक पंछी मतवाला रे
मतवाला और निराला रे
मेरा इस दुनिया के बाग़
में आना जाना रे.
{/tabs}