{tab title=”English”}
Ram Katha Jaha Hot Hai Taha Tiharo Was
Ram Duahi Sul Lo Parbhu Dukhiya Ki Ardas
Sagar Paar Se Sita Ka Samachar Lane Wale
Hanuman Tum Ho Ram Ji Ke Kaam Aane Wale
Maine Bola Hai Parsad Tere Naam Se
Maine Bola Hai Parsad Tere Naam Se
Mera Milan Kara Do Mere Ram Se
Mera Milan Kara Do Mere Ram Se
Milan Kara Do Mere Ram Se
Jai Hanuman Gyan Gun Sagar
Jai Kapis Tihu Lok Ujagar
Ram Dut Atulit Bal Dhama
Anjani Putar Pawan Sut Nama
{tab title=”Hindi” open=”true”}
राम कथा जहा हो काहे
तहा तिहारो बात
राम दुआहि सुल लो प्रभु
दुखिया की अरदास
सागर पर से सीता का
समाचार लाने वाले
हनुमान तुम हो
राम जी के काम आने वाले
मैंने बोला हैं
परसाद तेरे नाम से
मैंने बोला हैं
परसाद तेरे नाम से
मेरा मिलन करदो मेरे राम से
मेरा मिलन करदो मेरे राम से
मिलान करदो मेरे राम से
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपीश तिहु लोक उजागर
राम दूत अतुलित बल धामा
अंजनि पुत्र पवन सूत नामा
वो मने यान न माने
मैंने मान लिया उसे अपना
वही मेरा जीवन साथी
वही मेरे प्यार का सपना
सबके काम बनने वाले
बिछड़े मीट मिलाने वाले
सबके काम बनने वाले
बिछड़े मीट मिलाने वाले
बड़ी ास लेके आयी हु मैं राम से
बड़ी ास लेके आयी हु मैं राम से
मेरे मिलान करदो मेरे राम से
मिलान करा दो मेरे राम से
संकट कटे मिटे सब पीड़ा
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा
जय जय जय हनुमान गोसाईं
कृपा करो गुरुदेव की नाई
हे राम सिया के प्यारे
इक जोगण तुम्हे पुकारे
विश्वास हैं मेरा प्रीतम
मिल जायेगा तुम्हारे द्वारे
मंगल के दिल मंगल कर दो
वो मिल जाये ऐसा वर दो
मंगल के दिल मंगल कर दो
वो मिल जाये ऐसा वर दो
खाली हाथ न लौटूँगी
तेरे धाम से
खाली हाथ न लौटूँगी
तेरे धाम से
मेरा मिलान करा दो मेरे राम से
मिलान करा दो मेरे राम से
जो यह पढ़े हनुमान चालीसा
होये सिधि सकीय गोरी सा
तुलसी दास सदा हरि चेरा
कीजिये नाथ हृदय मह डेरा.
{/tabs}