{tab title=”English”}
Mubarak Ho Tumhe Khushiya
Gum-e-dil Ki Dua Le Lo
Bacha Rakhe Hai Kuch Aansu
Ye Tohfa Pyar Ka Le Lo
Kuch Apni Khushi Kuchgum Mere
Kuch Apni Khushi Kuchgum Mere
Tasvir Ke Dono Rukh Dekho
Hai Sath Ujale Andhere
Tasvir Ke Dono Rukh Dekho
Kuch Apni Khushi Kuchgum Mere
{tab title=”Hindi” open=”true”}
मुबारक हो तुम्हे खुशियां
हमे दिल की दुआ ले लो
बचा रखे है कुछ आंसू
ये तोफा प्यार का लेलो
कुछ अपनी ख़ुशी
कुछ है मेरी
कुछ अपनी ख़ुशी
कुछ है मेरी
तस्वीर के दोनों रुख देखो
है साथ उजले अँधेरे
तस्वीर के दोनों रुख देखो
कुछ अपनी ख़ुशी
कुछ है मेरी
गुलशन तो बहुत देखे होंगे
विरानो पर भी एक नजर
साहिल पे नजर रखने वालों
तुफानो पे भी एक नजर
ासको से लिखे इन दर्द भरे
ासको से लिखे इन दर्द भरे
अफ़सानो पर भी एक नजर
अफ़सानो पर भी एक नजर
कुछ अपनी ख़ुशी
कुछ है मेरी
तस्वीर के दोनों रुख देखो
है साथ उजले अँधेरे
तस्वीर के दोनों रुख देखो
कुछ अपनी ख़ुशी
कुछ है मेरी
आती है फिजाहे रहे की
मगरूर बहरो मत भूलो
ये शोख़ी है रंग भर के लिए
ए शोक नजारो मत भूलो
तूफान की जद में तुम भी हो
तूफान की जद में तुम भी हो
ये राज किनारो मत भूलो
ये राज किनारो मत भूलो
कुछ अपनी ख़ुशी
कुछ है मेरी
तस्वीर के दोनों रुख देखो
है साथ उजले अँधेरे
तस्वीर के दोनों रुख देखो
कुछ अपनी ख़ुशी
कुछ है मेरी.
{/tabs}