{tab title=”English”}
न जाने कहा से आयी है
न जाने कहा खो जायेगी
दीवाना किसे बनाएगी यह लड़की
बड़ी छोटी सी है यह बात
बड़े अफ़सोस की है बात
किसी के हाथ न आएगी यह लड़की
किसी के हाथ न आएगी यह लड़की
न जाने कहा से आयी है
न जाने कहा खो जायेगी
दीवाना किसे बनाएगी यह लड़की
यह भिगा हुवा बदन तेरा
यह भिगा हुवा बदन तेरा
इस दिल में आग लगा देगा
छायेगा बदल ज़ुल्फो का
पागल तुझे बना देगा
पागल तुझे बना देगा
करेगा याद मुझे दिन रात
बड़े अफसोस की है बात
किसी के हाथ न आएगी यह लड़की
किसी के हाथ न आएगी यह लड़की
यह लड़की सी भीगी भागी सी
क्या घर से भाग के आई है
यह लड़की सी भीगी भागी सी
क्या घर से भाग के आई है
यह लड़की नहीं है नागिन है
जो नींद से जग के आई है
जो नींद से जग के आई है
मेरे हाथों में दे दो हाथ
बड़े अफसोस की है बात
किसी के हाथ न आएगी यह लड़की
किसी के हाथ न आएगी यह लड़की
आराम से बैठो पास मेरे
डरने की कोई बात नहीं
आराम से बैठो पास मेरे
डरने की कोई बात नहीं
मै तुमसे क्या दरू मेरे
ऐसे तोह बुरे हालात नहीं
ऐसे तोह बुरे हालात नहीं
करेगी याद मुझे दिन रात
बड़े अफसोस की है बात
तुम्हारे हाथ न आएगा यह लड़का
तुम्हारे हाथ न आएगा यह लड़का
न जाने कहा से आयी है
न जाने कहा खो जायेगी
दीवाना किसे बनाएगी यह लड़की
बड़ी छोटी सी है यह बात
बड़े अफ़सोस की है बात
किसी के हाथ न आएगी यह लड़की
किसी के हाथ न आएगी यह लड़की.
{/tabs}