Song Details
{tab title=”English”}
Meri kaali kaali si raaton ka
Tu sanam sitaara hai
Kitna naaz karte hain
Tu sanam humara hai
Tere bina nahi mera guzara hai
Oh sanam mere humdum
Tu kitna pyara hai
Oh sanam mere humdum
Tu kitna pyara hai
Oh sanam mere humdum
Tu kitna pyara hai
Oh sanam mere humdum
Tu kitna pyara hai
Meri kaali kaali si raaton ka
Tu sanam sitaara hai
Kitna naaz karte hain
Tu sanam humara hai
Tere bina nahi mera guzara hai
Oh sanam mere humdum
Tu kitna pyara hai
Oh sanam mere humdum
Tu kitna pyara hai
{tab title=”Hindi” open=”true”}
मेरी काली काली सी रातों का
तू सनम सितारा है
कितना नाज़ करते हैं
तू सनम हमारा है
तेरे बिना नहीं मेरा ग़ुज़रा है
ओ सनम मेरे हमदम
तू कितना प्यारा है
ओ सनम मेरे हमदम
तू कितना प्यारा है
हज़ारों दफा दिल की ली है तलाशी
तुम ही मिले हो हर बार यारा
तेरी मोहब्बत ने जीना सिखाया
तेरे लिए इश्क़ सारा का सारा
ओ सनम है तेरा करम
हुआ तुझसे इश्क़ दोबारा है
ओ सनम मेरे हमदम
तू कितना प्यारा है
है बादल है बारिश
दिल की ग़ुज़ारिश
बरस जाने दो करता चाँद सिफारिश
तू ताज मेरा तू ताजमहल है
मेरे लबों पे है तू वो ग़ज़ल है
ओ सनम मिलो हर जनम
रब का भी ये इशारा है
ओ सनम मेरे हमदम
तू कितना प्यारा है
मेरी काली काली सी रातों का
तू सनम सितारा है
कितना नाज़ करते हैं
तू सनम हमारा है
तेरे बिना नहीं मेरा ग़ुज़रा है
ओह सनम मेरे हमदम
तू कितना प्यारा है
ओह सनम मेरे हमदम
तू कितना प्यारा है
{/tabs}