{tab title=”English”}
प्यार के जहां की
निराली सरकार है
निराली सरकार है
प्यार के जहां की
निराली सरकार है
निराली सरकार है
मोहब्बत के थाणे में
मोहब्बत के थाणे में
यह दिल थानेदार है
यह दिल हवालदार है
यह दिल चौकिदार है
प्यार के जहां की
निराली सरकार है
निराली सरकार है
मोहब्बत के थाणे में
मोहब्बत के थाणे में
यह दिल थानेदार है
यह दिल हवालदार है
यह दिल चौकिदार है
अनोखी कचेरी है यह
अनोखा कानून है
अनोखा कानून है
अनोखा कानून है
मोहब्बत की अर्जी
का नया मजमून है
मोहब्बत की अर्जी
का नया मजमून है
आँखों का डाकखाना
हो आँखों का डाकखाना
नजरो का तार है जी
नजरो का तार है
मोहब्बत के थाणे में
मोहब्बत के थाणे में
यह दिल थानेदार है
यह दिल हवालदार है
यह दिल चौकिदार है
प्यार के जहां की
निराली सरकार है
निराली सरकार है
मोहब्बत के थाणे में
मोहब्बत के थाणे में
यह दिल थानेदार ही
यह दिल हवालदार है
यह दिल चौकिदार है
प्यार के इसकुल में
इक ही तलाश है
इक ही तलाश है
इक ही तलाश है
लाखों उम्मीदवार
कोई कोई पास है
लाखों उम्मीदवार
कोई कोई पास है
मुश्किल सबक है यह
मुश्किल सबक है यह
पर मजेदार है जी
पर मजेदार है
मोहब्बत के थाणे में
मोहब्बत के थाणे में
यह दिल थानेदार है
यह दिल हवालदार है
यह दिल चौकिदार है
प्यार के जहां की
निराली सरकार है
निराली सरकार है
मोहब्बत के थाणे में
मोहब्बत के थाणे में
यह दिल थानेदार है
यह दिल हवालदार है
यह दिल चौकिदार है
प्यार किया जिसने वह
प्यार ही में खो गया
प्यार ही में खो गया
प्यार ही में खो गया
इतना समझ लो के
बेकार हो गया
इतना समझ लो के
बेकार हो गया
उसके लिए तोह
उसके लिए तोह
हर दिन इतवार है जी
हर दिन इतवार है
मोहब्बत के थाणे में
मोहब्बत के थाणे में
यह दिल थानेदार है
यह दिल हवालदार है
यह दिल चौकिदार है
प्यार के जहां की
निराली सरकार है
निराली सरकार है
मोहब्बत के थाणे में
मोहब्बत के थाणे में
यह दिल थानेदार है
यह दिल हवालदार है
यह दिल चौकिदार है.
{/tabs}