Song Title : Sukoon
Singer: Taaruk
Lyrics: Taaruk, Charan
Music: Gonçalves Mota (Redmojo)
Label: Sony Music India
{tab title=”Hindi”}
मुझमें तुझको मिला था जो सुकून
ले गयी क्यूँ मुझसे चेहरे का नूर
मुझमें तुझको मिला था जो सुकून
ले गयी क्यूँ मुझसे चेहरे का नूर
छोटी तस्वीर तेरी इसे कहाँ मैं रखूँ
छीना तूने मुझसे क्यूँ मेरा सुकून
काश ये होता नहीं होता अलग
काश मैं खोता नहीं तेरी धड़क
पास तू मेरे तो क्या सही ग़लत
ख़ास तू मेरी मेरी थी जब
काश ये होता नहीं होता अलग
काश मैं खोता नहीं तेरी धड़क
तास के पत्तों से बिखरे बिखरे हम
जुड़ ना सके मुड़ ना सके
मुझमें तुझको मिला था जो सुकून
ले गयी क्यूँ मुझसे चेहरे का नूर
छोटी तस्वीर तेरी इसे कहाँ मैं रखूँ
छीना तूने मुझसे क्यूँ मेरा सुकून
सोचा ना था पहले कभी
की मेरा वजूद था तेरी वजह
सोचा ना था पहले कभी
इक भी दफ़ा हिंदी ट्रैक्स
की मुझमें तुझको मिला था जो सुकून
ले गयी क्यूँ मुझसे चेहरे का नूर
मुझमें तुझको मिला था जो सुकून
ले गयी क्यूँ मुझसे चेहरे का नूर
छोटी तस्वीर तेरी इसे कहाँ मैं रखूँ
छीना तूने मुझसे क्यूँ मेरा सुकून
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}
