{tab title=”English”}
तुझे देखने को तरसती है आँखे
ये दिल तेरी यादो में डूबा हुआ है
तो फिर क्यों ये दर्मिया आ गया है
हमे पास आने से जो रोकता है
तुझे देखने को तरसती है आँखे
ये दिल तेरी यादो में डूबा हुआ है
अजब कसमकस है
के दिल में महोबत
जहाँ में है नफ़रत
यकी जी रहा है
दिया भुज रहे है
महोबत में नफ़रत में
रिश्ता ये क्या है
हमे पास आने से जो रोकता है
तुझे देखने को तरसती है आँखे
ये दिल तेरी यादो में डूबा हुआ है
तुझे गर समझू तो
मैं समझू कैसे
पर अपने भी होते है क्या तेरे जैसे
मैं तुझ तक न पंहुचा
तू मुझ तक न आयी
नतीजा जलन दर्द आंसू जुदाई
तेरी बेरुखी ने सितम वो किया है
हमे पास आने से जो रोकता है
तुझे देखने को तरसती है आँखे
ये दिल तेरी यादो में डूबा हुआ है
तो फिर क्यों ये दर्मिया आ गया है
हमे पास आने से जो रोकता है
तुझे देखने को तरसती है आँखे
ये दिल तेरी यादो में डूबा हुआ है.
{/tabs}