{tab title=”English”}
तूने बेचैन इतना ज़्यादा किया
तूने बेचैन इतना ज़्यादा किया
मैं तेरा हो गया मैंने वादा किया
दिल ने मजबूर इतना ज़्यादा किया
दिल ने मजबूर इतना ज़्यादा किया
मैं तेरी हो गयी मैंने वादा किया
तूने बेचैन इतना ज़्यादा किया
हूँ दिल ने मजबूर इतना ज़्यादा किया
लग रहा है मुझे तेरे सर की कसम
लग रहा है मुझे तेरे सर की कसम
अपनी पहली मोहब्बत नहीं यह संयम
हा मिले और बिछड़े कही बार हम
फिर से मिलाने का हमने इरादा किया
मैं तेरी हो गयी मैंने वादा किया
तूने बेचैन इतना ज़्यादा किया
मैं तेरा हो गया मैंने वादा किया
रात ढलती नहीं
रात ढलती नहीं दिन गुजरता नहीं
मेरा दिल कब तुझे याद करता नहीं
आहे भरसे जी मेरा भराता नहीं
फैसला मैंने यह सीधा साधा किया
मैं तेरा हो गया मैंने वादा किया
दिल ने मजबूर इतना ज़्यादा किया
मैं तेरी हो गयी मैंने वादा किया
कांच की तूने चूड़ी बालम तोड़ दी
कांच की तूने चूड़ी बालम तोड़ दी
लाज की शर्म की हर कसम तोड़ दी
लाज की शर्म की हर कसम तोड़ दी
नींद तोह लूत ली जन क्यूँ छोड़ दी
कम तेरी निगाहों ने आधा किया
मैं तेरी हो गयी मैंने वादा किया
तूने बेचैन इतना ज़्यादा किया
मैं तेरा हो गया मैंने वादा किया
दिल ने मजबूर इतना ज़्यादा किया
मैं तेरी हो गयी मैंने वादा किया
मैं तेरा हो गया मैंने वादा किया
मैं तेरी हो गयी मैंने वादा किया.
{/tabs}