Song Title : Wajah Tum Ho
Movie: Wajah Tum Ho
Singers: Altamash Faridi, Tulsi Kumar
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Mithoon
Music Label: T-Serie
{tab title=”Hindi”}
हम जो हर मौसम पे मरने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो
हम जो शेर ओ शायरी करने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो
बिखरे बिखरे से थे हम पहले
अब सवारने लगे
तुम्हारी गलियों से रोजाना
जो हम गुजरने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो
वजह तुम हो, वजह तुम हो
[ऐसे पहले न थे
जैसे हैं हम आज कल] x 2
[तुम्हारे शिवा किसी और से
हैं मिलते कम आज कल] x 2
ज़रा ज़रा से हम बदलने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो
बिखरे बिखरे से थे हम पहले
अब सवारने लगे
तुम्हारी गलियों से रोजाना
जो हम गुजरने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो
वजह तुम हो, वजह तुम हो
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}