Song Title : Naam / Mera Naam Bhi Bhool Gaye
Singers: Tulsi Kumar, Millind Gaba
Music: Music MG
Lyrics: Jaani
Composer: Nirmaan
Music Label: T-Series
{tab title=”Hindi”}
क्यूँ वो शाम भी भुल गये
पहले तो भुले मुझको सनम तुम
फिर मेरा नाम भी भूल गए
जे कुछ वि नहीं याद तेनु
आजा वे मार दे मैनु
मेरा की दस दे कसूर
क्यूँ होया मेरे कोलो दूर
पहली बारी हमने पिया था
पिला के वो जाम भी भूल गए
पहले तो भुले मुझको सनम तुम
फिर मेरा नाम भी भूल गए
हाल हमारा, तेरे बिन ओ यारा
हाल है अपना ऐसे
निकल कर पानि से मछली कोइ रे
तड़पती होती है जैसे
वे रात ओ रात जिंदगी चो कड दे
हाये रब करे तैनु वि कोइ छड दे
मेरा की दस दे कसूर
क्यूँ होया मेरे कोलो दूर
है तेरे ही करके दुनिया में सारी
हम बदनाम भी भुल गये
भूल गए वो दिन क्यों रे जानी
क्यूँ वो शाम भी भुल गये
बिन तेरे रो रो का कटनी है रे
हमने तो अपनी जिंदगी सारी
बस इक हम ही भुले नहीं है
आयी तुम्हें भी ना याद हमारी
तेरी बिन हम कैसे हैं क्या बतायें
हा हमने जो भुला कभी
तुझे हम मर जाएँ
हाय गल करदी है तू दस केडी
मैं ता खुशबु वि भुलेया नैइ तेरी
आजा आपा मिलिये दूबारा
ख्वाहिश एह है आखरी मेरी
रहना हमें याद करते कहा था
ये छोटा सा काम भी भूल गए
पहले तो भुले मुझको सनम तुम
फिर मेरा नाम भी भूल गए
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}