{tab title=”English”}
Aaye Ho Meri Zindagi Me Tum Bahar Banke
Aaye Ho Meri Zindagi Me Tum Bahar Banke
Aaye Ho Meri Zindagi Me Tum Bahar Banke
Mere Dil Me Yu Hi Rahna Hay
Mere Dil Me Yu Hi Rahna Tum Pyar Pyar Banke
Aaye Ho Meri Zindagi Me Tum Bahar Banke
Aankho Me Tum Base Ho Sapne Hazaar Banke
Aankho Me Tum Base Ho Sapne Hazaar Banke
Mere Dil Me Yu Hi Rahna Hay
Mere Dil Me Yu Hi Rahna Tum Pyar Pyar Banke
Aaye Ho Meri Zindagi Me Tum Bahar Banke
हम्म हम्म.. हो..
आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना
हाय..
मेरे दिल में यूँ ही रहना तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के
आँखों में तुम बसे हो सपने हज़ार बन के
आँखों में तुम बसे हो सपने हज़ार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना हाय..मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के
घूँघट में हर कली थी रंगों में ना ढली थी
घूँघट में हर कली थी रंगों में ना ढली थी
ना शोख थी हवाएँ
ना खुशबू मनचली थी
आया है अब के मौसम कैसा खुमार बन के
आया है अब के मौसम
कैसा खुमार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना हाय.. मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
मन का नगर था खाली सूखी पड़ी थी डाली
मन का नगर था खाली सूखी पड़ी थी डाली
होली के रंग फीके बेनूर थी दिवाली
रिमझिम बरस पड़े हो तुम तो फुहार बन के
रिमझिम बरस पड़े हो तुम तो फुहार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना हाय..
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
आँखों में तुम बसे हो
सपने हज़ार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना हाय..
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
(आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के) x 4
{/tabs}