{tab title=”English”}
ऐसी तेरी याद आती है
ऐसी तेरी याद आती है
जैसे जान मेरी जाती है
जैसे जान मेरी जाती है
मेरी चूडी खनक जाती है
मेरी चुनरी सरक जाती है
ऐसी तेरी याद आती है
ऐसी तेरी याद आती है
जैसे जान मेरी जाती है
जैसे जान मेरी जाती है
दिल मेरा मचल जाता है
सीने से निकल जाता है
ऐसी तेरी याद आती है …
ऐसी तेरी याद आती है …
नींद नहीं आती है करार नहीं आता
नींद नहीं आती है करार नहीं आता
जब तक तू मेरा दिलदार नहीं आता
आता है गुस्सा मुझे प्यार नहीं आता
ो साडी साडी रात जागती है
ऐसी तेरी याद आती है
ऐसी तेरी याद आती है
वह गीत के फूल वह जान लेके
ा प्यार के वह सुबह शाम लेके
कभी चुप रह गए कभी गम सह कीय
तुझको मेरी प्रीत बुलाती है
ऐसी तेरी याद आती है
ऐसी तेरी याद आती है
बनके जुदाई मिलान जलता है
बनके जुदाई मिलान जलता है
अंग अंग मेरा साजन जलता है
सावन की रात में बदन जलता है
ओ मेरे दिल में आग लगती है
ऐसी तेरी याद आती है
ऐसी तेरी याद आती है..
जैसे जान मेरी जाती है
जैसे जान मेरी जाती है..
मेरी चूडी खनक जाती है
मेरी चुनरी सरक जाती है
दिल मेरा मचल जाता है
सीने से निकल जाता है
ऐसी तेरी याद आती है …
ऐसी तेरी याद आती है
{/tabs}