{tab title=”English”}
बिन्दास आहा बिन्दास आहे
मेरी यह मस्ती मेरे यह नखरे
पागल दीवाने हम बिखरे बिखरे
डरता है क्या मुझको
तू चाख रे और मैं बोलू तुझे क्या
बिन्दास आहा बिन्दास आहे
मेरी यह मस्ती मेरे यह नखरे
पागल दीवाने हम बिखरे बिखरे
डरती है क्या मुझको तू
चाख रे और मैं बोलू तुझे क्या
मीठे जहर पे टिकी नजर
हम दोनों ही बिंदास
मीठे जहर पे टिकी नजर
हम दोनों ही बिंदास
आहा बिन्दास अहा बिन्दास
आहिस्ता आहिस्ता आहिस्ता कैसे
तुम मेरे पीछे पड़े
यह रास्ता वह रास्ता सब रस्ते
जैसे मेरे गली में मुड़े
बिन्दास आहा बिन्दास अहा
पहली दफा तुमको देखे
तोह मैं तोह जैसे हवा में उड़ा
हाँ बोलो ना बोलो मर्जी
तुम्हारी अपना यह रिश्ता जुड़ा
बिन्दास आहा बिन्दास अहा
मेरी यह मस्ती मेरे यह नखरे
पागल दीवाने हम बिखरे बिखरे
डरता है क्या मुझको तू
चाख रे और मैं बोलू तुझे क्या
मेरी यह मस्ती मेरे यह नखरे
पागल दीवाने हम बिखरे बिखरे
डरती है क्या मुझको तू
चाख रे और मैं बोलू तुझे क्या
मीठे जहर पे टिकी नजर
हम दोनों ही बिंदास
मीठे जहर पे टिकी नजर
हम दोनों ही बिंदास
आहा बिन्दास अहा बिन्दास
अंदर से चुपके से हौले से
कुछ कुछ तुमको भी होता है न
हम जाने तुम जानो सब जाने
फिर भी शर्माए तेरे नैना
बिन्दास आहा बिन्दास अहा
मैं भोली लड़की हूँ डरती हूँ
तुमसे छेरहो न सब है खरहे
थोड़ा हँसि तोह फँसी मैं
कसम से शातिर हो तुम भी बड़े
बिन्दास आहा बिन्दास अहा
मेरी यह मस्ती मेरे यह नखरे
पागल दीवाने हम बिखरे बिखरे
डरता है क्या मुझको तू
चाख रे और मैं बोलू तुझे क्या
मेरी यह मस्ती मेरे यह नखरे
पागल दीवाने हम बिखरे बिखरे
डरती है क्या मुझको तू
चाख रे और मैं बोलू तुझे क्या
मीठे जहर पे टिकी नजर
हम दोनों ही बिंदास
मीठे जहर पे टिकी नजर
हम दोनों ही बिंदास
आहा बिन्दास अहा बिन्दास
बिन्दास आहा बिन्दास अहा.
{/tabs}