{tab title=”English”}
तुम शरमा के देखोगी जिसे तुम शरमा के देखोगी जिसे
उस्र दिल पे कवामत आएगी छुप जाओं हमारी आँखों में
छुप जाओं हमारी आँँों में दृनियाँ की नजर लग जाएगी
हो तुम हँस के देखोगे जिसे उस दिल पे कयामत आएगी
छुप जाओं हमारी आँखों में छुप जाओं हमारी आँखों में
दृनियाँ की नजर लग जाएगी
देखोगी जिसे तुम शरमा के देखोगी जिसे
उस दिल पे कयामत आएगी
तेरा नाम है मोहब्बत तेरा नाम है जवानी
तेरा नाम है मोहब्बत तेरा नाम है जवानी
रंग दे ह्सीं लबों से तू मेरी जिंदगानी
तेरा चेहरा कवल तेरी बाते गजल शबनमो की तरह है बदन
जुल्फे अगर खोलोगी सनम जुल्फे अगर खोलोगी सनम
सावन की घटा छा जाएगी
छुप जाओं हमारी आँखों में छुप जाओं हमारी आँखों में
दृनियाँ की नजर लग जाएगी
तुम हंस के वेखोगे जिसे उस दिल पे कबामत आएगी.
पहली नजर में तूने पागल बना विया है
पहली नजर में तूने पागल बना विया है
देखा तू जिस अदा से घायल बना दिया है
जब से देखा तुझे होश उड़ने लगे चैन खोने लगा है सनम.
मुझसे अगर तुम रुगेगे मुझसे अगर तुम रुठेगे
दिल की धड़कन रुक जाएगी.
छुप जाओं हमारी आँखों में छुप जाओं हमारी आँखों में
दृनियाँ की नजर लग जाएगी
हुम शर्मा के देखोगी जिसे तुम शर्मा के
उस दिल पे कयामत आएगी
तृम हंस के वेखोगे जिसे उस दिल पे कबामत आएगी.
{/tabs}