Song Details
{tab title=”English”}
Jahan saanson ne daud lagayi nahi
Jahan neendon se koyi ladayi nahi
Jahan paidon ka saya nadi tak hai
Jahan jheelon mein chaand abhi tak hai
Jahan hasne pe shartein na ho
Log jeene se darte na ho
Chal wahin chalein
Chal wahin chalein
Na jate ho jahan
Jahan ke raaste
Chal wahin chalein
Chal wahin chalein
Na jate ho jahan
Jahan ke raaste
Chal wahin chalein
Chal wahin chalein
Na jate ho jahan
Jahan ke raaste
{tab title=”Hindi” open=”true”}
जहाँ साँसों ने दौड़ लगायी नहीं
जहाँ नींदों से कोई लडाई नहीं
जहाँ पेड़ों का साया नदी तक है
जहाँ झीलों में चाँद अभी तक है
जहाँ हँसने पे शर्तें ना हो
लोग जीने से डरते ना हो
चल वहीं चलें
चल वहीं चलें
ना जाते हो जहाँ
जहाँ के रास्ते
चल वहीं चलें
चल वहीं चलें
ना जाते हो जहाँ
जहाँ के रास्ते
बेफिक्र अपने घर से निकल
रास्ता दिल को तेरे पता है
राह में शाम होगी कहाँ
ये मुसाफिर कहाँ सोचता है
जहाँ आँखें आँसू ना जानें
मुस्कुराने के हों सौ बहाने
चल वहीं चलें
चल वहीं चलें
ना जाते हो जहाँ
जहाँ के रास्ते
चल वहीं चलें
चल वहीं चलें
ना जाते हो जहाँ
जहाँ के रास्ते
रौशनी प्यार जैसी नहीं
सितारे भी हमने है आजमायें
ये ज़मीन याद आयी तो हम
आसमानों से भी लौट आयें
जहाँ सर पे कोई हाथ फेरे
जहाँ अपनों ने रंग हो बिखेरे
चल वहीं चलें
चल वहीं चलें
ना जाते हो जहाँ
जहाँ के रास्ते
चल वहीं चलें
चल वहीं चलें
ना जाते हो जहाँ
जहाँ के रास्ते
{/tabs}