{tab title=”English”}
चाहे कोई रोके रे साथी
चाहे कोई तोके रे साथी
नव युग आएगा
नव युग आएगा
तानी हुयी बाहो का
रेला बढ़ता ही जायेगा
खून माटी के भंव
बिक नहीं पायेगा
खून माटी के भंव
बिक नहीं पायेगा
धूम मची धूम
आज की रैणा भोर
हुये तक जगे जवानी
धूम मची धूम
आज की रैणा भोर
हुये तक जगे जवानी
हो सुबह तक हम कहे
एक कहानी झुमाती
धड़कनों की जबानी
धूम मची धूम
आज की रैणा भोर
हुये तक जगे जवानी
धूम मची धूम
आज की रैणा भोर
हुये तक जगे जवानी
धूम मची धूम
जब तलक रात चले प्यार की बात चले
तेरी मेरी मेरी तेरी पलके
ना झपके रंग लहराते रहे
अंग थर्राते रहे तपी
तपी चेहरो से शोलो सी लपके
हो ओ तोके तोहरी ही
कसम तोड़ मत और जुलम
हमको दे दे अंगूठी निशानी
टोरी होगी बड़ी मेहरबानी
ए क्या समझता है हमको रे
प्राणी हमारा कटा तोह मांगे ना पानी
धूम मची धूम
आज की रैणा भोर हुये तक जगे जवानी
धूम मची धूम
आज की रैणा भोर हुये तक जगे जवानी
धूम मची धूम
मस्ती कुत्च और बढे नासा कुच और चढ़े
दुःख वाला ध्यान कोई आज
हमें आईना दुःख जो आये तोह क्या
गम सताए तोह क्या आदमी
को चाहिए के कभी घबराएं ना
हो ो टूटने वाला है दम
खाये जाता है यह गम
बने दुल्हन मेरी बिटिया रानी
उम्र घर में पड़े ना बीतनी
हे हर मुसीबत है आणि से
जानी है यह अपने गुरुजी की वाणी
धूम मची धूम
आज की रैणा भोर
हुये तक जगे जवानी
धूम मची धूम
आज की रैणा भोर
हुये तक जगे जवानी
धूम मची धूम
पीला ना सोग जहा सुखी हो लोग जहां
हमको है साथ ऐसी
दुनिया बसी दिलों में आग लिए
होंठोंपे रैग लिए हमको
अंधेरों में है शम्मे जलने
हो ो काले पत्थर की कसम
जब तलक डैम में है दम
हम यह देखेंगे रस्मे
पुराणी कर ना पाए यह हुक्म रानी
हे आज से है हमने दिल में
थानी लाएँगे एक नयी रुत सुहानी
धूम मची धूम आज की
रैना भोर हुये तक जगे जवानी
धूम मची धूम आज की
रैना भोर हुये तक जगे जवानी
हो सुबह तक हम कहे
एक कहानी झुमाती धड़कनो की जबानी
धूम मची धूम आज की
रैना भोर हुये तक जगे जवानी
धूम मची धूम आज की
रैना भोर हुये तक जगे जवानी.
{/tabs}