{tab title=”English”}
दिल टूट गया जी छूट गया
किस्मत ने मिटाकर छोड़ दिया
दिल टूट गया जी छूट गया
किस्मत ने मिटाकर छोड़ दिया
आँखों में भी तो
आंसूं न रहे
मज़बूर बना
कर छोड़ दिया
आँखों में भी तो
आंसूं न रहे
मज़बूर बना
कर छोड़ दिया
ऐ मेरी उम्मीदों की दुनिया
बदनाम मोहब्बत होती है
ऐ मेरी उम्मीदों की दुनिया
बदनाम मोहब्बत होती है
ऐ मेरी उम्मीदों की दुनिया
बदनाम मोहब्बत होती है
बदनाम मोहब्बत होती है
क्यों मुझको बनाया था अपना
क्यों अपना बना कर छोड़ दिया
क्यों मुझको बनाया था अपना
क्यों अपना बना कर छोड़ दिया
अरमान तड़पते हैं दिल में
दिल है के सुलगता रहता है
अरमान तड़पते हैं दिल में
दिल है के सुलगता रहता है
जलने के लिए दुनिया में मुझे
क्यों आग लगा कर छोड़ दिया
जलने के लिए दुनिया में मुझे
क्यों आग लगा कर छोड़ दिया
तुम फूलों को लो आबाद रहो
आबाद रहो दिलशाद रहो
तुम फूलों को लो आबाद रहो
आबाद रहो दिलशाद रहो
तुमने तो मुझे दुनिया के लिए
अफसाना बना कर छोड़ दिया
तुमने तो मुझे दुनिया के लिए
अफसाना बना कर छोड़ दिया.
{/tabs}