{tab title=”English”}
है जोनी का भाई इकबाल इकबाल का भाई गोविन्दा
अरे जोनी का भाई इक़बाल इक़बाल का भाई गोविन्दा
अल्लाह जीजस राम अल्लाह जीजस राम
के प्यार पे हम हैं ज़िंदा
कोई शिकायत नहीं अल्लाह से भगवान से
कोई शिकायत नहीं अल्लाह से भगवान से
रूखी सूखी अरे रुखी सूखी खाते हैं
जीते हैं शान से
रूखी सूखी खाते हैं जीते हैं शान से
कोई शिकायत नहीं अल्लाह से भगवान से
कोई शिकायत नहीं अल्लाह से भगवान से
रूखी सूली खाते हैं जीते हैं शान से
रूखी सूसी खाते हैं जीते हैं शान से
इन्सानियत ईमां अपना और प्वार हमारी बोली
अरे नफ़रत से नफ़रत करती है हम मस््तों की दोली
इन्सानियत ईमां अपना और प्वार हमारी बोली
अरे नफ़रत से नफ़रत करती है हम मस््तों की दोली
हिम्मत ना कभी हारी ना छोड़ी खुद्दारी
इन्हीं अदाओं पे हमने चाह्म तुम्हें जी जान से
इन्हीं अदाओं पे हमने चाह तुम्हें जी जान से
हमने प्यार का सबक लिया है गीता और कुरान से
ओरे हमने प्यार का सबक लिया है गीता और कुरान से
कोई शिकायत नहीं अल्लाह से भगवान से
कोई शिकायत नहीं अल्लाह से भगवान से
रूखी सूखी खाते हैं जीते हैं शान से
रूखी सूखी खाते हैं जीते हैं शान से
अरे दिल को किसी के क्या तोड़ेंगे
फूल ना हमने तोड़ा
पाया जिसे दिलों का दुश्मन उसे कभी ना छोड़ा
दिल को किसी के क्या तोड़ेंगे फूल ना हमने तोड़ा
पाया जिसे दिलों का दुश्मन उसे कभी ना छोड़ा
ये रातें बारातें चाहतों की सौगातें
आज किसी ने किसी को देखा है अरमान से
आज किसी ने किसी को देखा है अरमान से
हमने प्यार का सबक लिया है गीता और कुरान से
अरे हमने प्यार का सबक लिया है गीता और कुरान से
कोई शिकायत नहीं अल्लाह से भगवान से
कोई शिकायत नहीं अल्लाह से भगवान से
रूखी सूली खाते हैं जीते हैं शान से
रूखी सूसी खाते हैं जीते हैं शान से
है जोनी का भाई इकबाल इकबाल का भाई गोविन्दा
{/tabs}