{tab title=”English”}
Hai Jo Takdir Me Sahil To Milega Sahil
Chhod Do Aaj Se Pina Kahi Tufano Me
Aap Nikalte Hai To Khil Jate Hai Pathar Par Bhi
Lout Aati Hai Bahare Kabhi Virano Me
Kissa E Ahle Jafa Ahle Wafa Chal Jaye
Husn Aur Ishk Ki Mahfil Me Jara Jal Jaye
O Aap Khud Apni Hakikat Ko Nahi Jante Hai
Aayina Samne Rakhiye To Pata Chal Jaye
Zindgi Hai To Haseeno Ka Salam Aayega
Zindgi Hai To Haseeno Ka Salam Aayega
Pyase Hotho Ki Taraf Koi To Jam Aayega
Pyase Hotho Ki Taraf Koi To Jam Aayega
Zindgi Hai To Haseeno Ka Salam Aayega
Zindgi Hai To Haseeno Ka Salam Aayega
Aap Kya Hai Jo Haseeno Ka Salam Aayega
Aap Kya Hai Jo Haseeno Ka Salam Aayega
Hosh Ud Jayenge Jab Rakt Me Jam Aayega
Hosh Ud Jayenge Jab Rakt Me Jam Aayega
आप निकलते है तो कहि जाते है
पत्थर पर भी लौट आती है
बहरे कभी विरानो में
किस्सा ए अहले वफ़ा
अहले जफ़ा चल जाये
हुस्न और इश्क़ की महफ़िल में
जरा जल जाये
ो आप खुद अपनी हकीकत को
नहीं जानते है
आईना सामने रखिये
तो पता चल जाये
ज़िंदगी है तो हसीनो का
सलाम आएगा
ज़िंदगी है तो हसीनो का
सलाम आएगा
प्यासे होठों की तरफ कोई तो
जैम आएगा
प्यासे होठों की तरफ कोई तो
जैम आएगा
ज़िंदगी है तो हसीनो का
सलाम आएगा
ज़िंदगी है तो हसीनो का
सलाम आएगा
आप क्या है जो हसीनो का
सलाम आयगा
आप क्या है जो हसीनो का
सलाम आयगा
होश उड़ जायेंगे जब रक्त में
जैम आएगा
होश उड़ जायेंगे जब रक्त में
जैम आएगा
ख्वाब लत से जाग जायेगा
तो अच्छा होगा
हम है क्या हमको बता
जाये तो अच्छा होगा
ख्वाब लत से जाग जायेगा
तो अच्छा होगा
हम है क्या हमको बता
जाये तो अच्छा होगा
हम फकीरों के लिए आप ही
आईना है
आप ही सामने आ जाये तो
अच्छा होगा
हम फकीरों के लिए आप ही
आईना है
आप ही सामने आ जाये तो
अच्छा होगा
आप जो कुछ भी कहेंगे
हमे होगा मंज़ूर
आप जो कुछ भी कहेंगे
हमे होगा मंज़ूर
हुसैन का आईना अब इश्क़ के
काम आएगा
हुसैन का आईना अब इश्क़ के
काम आएगा
ज़िंदगी है तो हसीनो का
सलाम आएगा
हुसैन के वास्ते मीट मीट के सवर्ण
होगा गुल की हाजत है तो
काटो से गुज़ारना होगा
हुसैन के वास्ते मीट मीट के सवर्ण
होगा गुल की हाजत है तो
काटो से गुज़ारना होगा
आपको रस्मे वफ़ा क्या है ये
मालूम नहीं
रेह के तूफान की मोजो में
उभारना होगा
आपको रस्मे वफ़ा क्या है ये
मालूम नहीं
रेह के तूफान की मोजो में
उभारना होगा
इश्क़ जब आग के दरिया से
गुज़र जायेगा
इश्क़ जब आग के दरिया से
गुज़र जायेगा
तब कहीं जा के मोहोबत का
मुकाम आएगा
तब कहीं जा के मोहोबत का
मुकाम आएगा
आप क्या है जो हसीनो का
सलाम आयगा
दर्द की राह में हम बरसेंगे
पत्थर बनकर
गम के सीने में उतर जायेंगे
खंजर बनकर
दर्द की राह में हम बरसेंगे
पत्थर बनकर
गम के सीने में उतर जायेंगे
खंजर बनकर
हम तेरे नाम से उसको भी
लगा लेंगे गले
मौत आ जाएगी जब अपना
मुकदर बनकर
हम तेरे नाम से उसको भी
लगा लेंगे गले
मौत आ जाएगी जब अपना
मुकदर बनकर
होसला ये है तो मिल जायेंगे
ये हाथ अभी
हुसैन से इश्क़ की होना है
मुलाकात अभी
होसला ये है तो मिल जायेंगे
ये हाथ अभी
हुसैन से इश्क़ की होना है
मुलाकात अभी
है जो बिगड़ी हुई बन
जायेगी वो बात अभी
पर्दा उठ जायेगा टूटेंगे
हिजाबात अभी
है जो बिगड़ी हुई बन
जायेगी वो बात अभी
पर्दा उठ जायेगा टूटेंगे
हिजाबात अभी
दिल में है तो मोहोबत का
पयाम आएगा
दिल में है तो मोहोबत का
पयाम आएगा.
{/tabs}