{tab title=”English”}
{tab title=”Hindi” open=”true”}
इंसान का इंसान से हो भाईचारा
यही पैगाम हमारा
यही पैगाम हमारा
नए जगत में हुआ पुराण
ऊँच नीच का किस्सा
सबको मिले म्हणत के मुताबिक
अपना अपना हिस्सा
सबके लिए सुख का बराबर
हो बंटवारा
यही पैगाम हमारा
यही पैगाम हमारा
हरेक महल से कहो के
झोपड़ियों में दिए जलाये
छोटो और बड़ो में अब
कोई फर्क नहीं रह जाये
इस धरती पर हो प्यार का
घर घर उजियारा
यही पैगाम हमारा
यही पैगाम हमारा
इंसान का हो इंसान से भाईचारा
यही पैगाम हमारा
यही पैगाम हमारा.
{/tabs}