{tab title=”English”}
Kabhi Yaado Me Aau, Kabhi Khwaabo Me Aau
Kabhi Yaado Me Aau, Kabhi Khwaabo Me Aau
Teri Palakn Ke Saaye Me Aakar Jhilmilaau
Mai Woh Khushbu Nahi Jo Hawa Me Kho Jaau
Hawa Bhi Chal Rahi Hai, Magar Too Hi Nahi Hai
Fija Rangin Bani Hai, Kahaani Keh Rahi Hai
Mujhe Jitana Bhulaao Mai Utana Yaad Aau
Kabhi Yaado Me Aau, Kabhi Khwaabo Me Aau
{tab title=”Hindi” open=”true”}
कभी यादों में आओ, कभी ख़्वाबों में आओ
कभी यादों में आओ, कभी ख़्वाबों में आओ
तेरी पलकों के साये में आकर झिलमिलाऊँ
मैं वो खुशबू नहीं जो हवा में खो जाऊं
हवा भी चल रही है, मगर तू ही नहीं है
फिज़ा रंगीन बनी है, कहानी कह रही है
मुझे जितना भुलाओ मैं उतना याद आऊँ
कभी यादों में आऊँ, कभी ख़्वाबों में आऊँ
जो तुम न मिलती, ख़ोता ही क्या ढूँढ लाने को
जो तुम न मिलती, ख़ोता ही क्या ढूँढ लाने को
जो तुम न होती, होता ही क्या ढूँढ लाने को
मेरी अमानत ठी तुम, मेरी अमानत ठी तुम
मेरी मोहब्बत हो तुम, तुम्हें कैसे मैं भुलाऊं
कभी यादों में आओ, कभी ख़्वाबों में आओ
तेरी पलकों के साये में आकर झिलमिलाऊँ
तड़प रहे हो ज़माने से मुस्कुराने को
तड़प रहे हो ज़माने से मुस्कुराने को
तरस रहे हो जमाने से पास आने को
तेरी धडकनों में बसकर, तेरी धडकनों में बसकर
तेरी साँसों में रह रह कर, तुम्हें हर पल सताऊँ
कभी यादों में आओ, कभी ख़्वाबों में आओ
तेरी पलकों के साये में आकर झिलमिलाऊँ
मैं वो खुशबू नहीं जो हवा में खो जाऊ
{/tabs}