{tab title=”English”}
कितनी चाहत छुपाए बैठा हूँ
ये न सोचो कि मुझको प्यार नहीं
कितनी चाहत छुपाए बैठा हूँ
ये न सोचो कि मुझको प्यार नहीं
तुम जो आये हो मेरी दुनिया में
अब किसी का भी इंतज़ार नहीं
साडी दुनिया भुलाये बैठी हु
ये न सोचो कि मुझको प्यार नहीं
तुम जो आये हो मेरी दुनिया मेंइन
अब किसी का भी इंतज़ार नहीं
कितनी चाहत छुपाए बैठा हूँ
ये न सोचो कि मुझको प्यार नहीं
सुख धड़कन की जवानी तुम हो
अब तो साँसों की रवानी तुम हो
जो लिखी है मेरे ख्यालों ने
खूबसूरत वो कहानी तुम हो
मई भी सपने सजाये बैठी हु
ये ना कहना के बेक़रार नहीं
कितनी चाहत छुपाए बैठा हूँ
ये न सोचो कि मुझको प्यार नहीं
तुम जो आये हो मेरी दुनिया में
अब किसी का भी इंतज़ार नहीं
कितनी चाहत छुपाए बैठा हूँ
ये न सोचो कि मुझको प्यार नहीं
चाँद तारो की सुहानी रेट
कैसी भूलूँगी वो मुलाकाते
कितनी दिलकश है कितनी प्यारी है
याद आती है तुम्हारी बाते
दिल की शमा जलाए बैठा हूँ
अब तो खुद पे भी इख़्तियार नहीं
साडी दुनिया भुलाये बैठी हु
ये न सोचो कि मुझको प्यार नहीं
तुम जो आये हो मेरी दुनिया में
अब किसी का भी इंतज़ार नहीं
कितनी चाहत छुपाए बैठा हूँ
ये न सोचो कि मुझको प्यार नहीं.
{/tabs}