{tab title=”English”}
Ye laal ishq, yeh malaal ishq
Ye aib ishq, yeh bair ishq
Ye laal ishq, yeh malaal ishq
Ye aib ishq, yeh bair ishq
Ishq ishq, ishq..
Tujh sang bair lagaya aisa
Tujh sang bair lagaya aisa
Raha na main phir apne jaisa
Ho.. raha na main phir apne jaisa
Mera naam ishq, tera naam ishq ……2
Ye laal ishq, yeh malaal ishq
Ye aib ishq, yeh bair ishq
Ye laal ishq, yeh malaal ishq
Ye aib ishq, yeh bair ishq
Ye laal ishq, yeh malaal ishq
Ye aib ishq, yeh bair ishq
{tab title=”Hindi” open=”true”}
ये लाल इश्क़, ये मलाल इश्क़
ये ऐब इश्क़, ये बैर इश्क़
ये लाल इश्क़, ये मलाल इश्क़
ये ऐब इश्क़, ये बैर इश्क़
इश्क़, इश्क़, इश्क़
तुझ संग बैर लगाया ऐसा
तुझ संग बैर लगाया ऐसा
रहा ना मैं फिर अपने जैसा
हो, रहा ना मैं फिर अपने जैसा
मेरा नाम इश्क़, तेरा नाम इश्क़
मेरा नाम इश्क़, तेरा नाम इश्क़
मेरा नाम इश्क़, तेरा नाम इश्क़
मेरा नाम, तेरा नाम, मेरा नाम इश्क़
ये लाल इश्क़, ये मलाल इश्क़
ये ऐब इश्क़, ये बैर इश्क़
ये लाल इश्क़, ये मलाल इश्क़
ये ऐब इश्क़, ये बैर इश्क़
इश्क़, इश्क़, इश्क़
अपना नाम बदल दूँ
या तेरा नाम छुपा लूँ
या छोड़ के सारी आग
मैं बैराग उठा लूँ
बस एक रहे मेरा काम इश्क़
मेरा काम इश्क़, मेरा काम इश्क़
मेरा नाम इश्क़, तेरा नाम इश्क़
मेरा नाम, तेरा नाम, मेरा नाम इश्क़
ये लाल इश्क़, ये मलाल इश्क़
ये ऐब इश्क़, ये बैर इश्क़
ये लाल इश्क़, ये मलाल इश्क़
ये ऐब इश्क़, ये बैर इश्क़
ये काली रात जकड़ लूँ
ये ठंडा चाँद पकड़ लूँ
ओ, ये काली रात जकड़ लूँ
ये ठंडा चाँद पकड़ लूँ
दिन-रात के बैरी भेद का
रुख मोड़ के मैं रख दूँ
तुझ संग बैर लगाया ऐसा
रहा ना मैं फिर अपने जैसा
हो, रहा ना मैं फिर अपने जैसा
मेरा नाम इश्क़
तेरा नाम इश्क़
मेरा नाम इश्क़, तेरा नाम इश्क़
मेरा नाम इश्क़, तेरा नाम इश्क़
मेरा नाम, तेरा नाम, मेरा नाम इश्क़
ये लाल इश्क़, ये मलाल इश्क़
ये ऐब इश्क़, ये बैर इश्क़
ये लाल इश्क़, ये मलाल इश्क़
ये ऐब इश्क़, ये बैर इश्क़
ये लाल इश्क़, ये मलाल इश्क़
ये ऐब इश्क़, ये बैर इश्क़
{/tabs}