{tab title=”English”}
{tab title=”Hindi” open=”true”}
प्यार में आज हद से गुजर जावेंगे
ये ना समझे के दुनियाँ से डर जायेंगे
प्यार में आज हद से गुजर जावेंगे
ये ना समझे के दुनियाँ से डर जायेंगे
हाँ गुजर जायेंगे
आज तकदीर का हैं फैसला जानेवफा
जीत की किसको ख़बर हार का किसको पता
प्यार करना हैं खता हैं तो खतादार हैं हम
तीर खाने के लिए आज तैयार हैं हम
प्यार करना हैं खता हैं तो खतादार हैं हम
तीर खाने के लिए आज तैयार हैं हम
ऐ मोहब्बत तेरी लाज के वास्ते
हम लहूँ मांग में अपनी भर जायेंगे
ये ना समझे के दुनियाँ से डर जायेंगे
प्यार में आज हद से गुजर जावेंगे
ये ना समझे के दुनियाँ से डर जायेंगे
हाँ गुजर जायेंगे
बे जहाँ कुछ भी कहें प्यार का नाम रहें
हमने तेरे लिए कितने कितने इल्जाम सहे
छूट गया साथ तेरा और तन्हाई मिली
तुमको मालूम नहीं कितनी स्सवाई मिली
छूट गया साथ तेरा और तन्हाई मिली
तुमको मालूम नहीं कितनी स्सवाई मिली
जुदा दामन तेरा हमसे छुटा तो
हम तेरी चाहत में बेमौत मर जायेंगे
तेरी चाहत में बेमौत मर जायेंगे
ये ना समझे के दुनियाँ से डर जायेंगे
च्यार में आज हद से गुजर जावेंगे
ये ना समझे के दुनियाँ से डर जायेंगे
हा एजर जाए
{/tabs}