{tab title=”English”}
तेरा घुम मेरा घुम एक जैसा सनम
तेरा घुम मेरा घुम एक जैसा सनम
हम दोनों की एक कहानी
आजा लग जा गले दिल जानी
तेरा घुम मेरा घुम एक जैसा सनम
हम दोनों की एक कहानी
आजा लग जा गले दिल जानी
तेरा घुम मेरा घुम एक जैसा सनम
मैं अच्छी बुरी जैसी भी हूँ
तू अच्छा बुरा जैसा भी हैं
मैं तेरी हूँ कैसी भी हूँ
तू मेरा हैं कैसा भी हैं
तू मेरा हैं कैसा भी हैं
तेरा घुम मेरा घुम एक जैसा सनम
तेरा घुम मेरा घुम एक जैसा सनम
हम दोनों की एक कहानी
आजा लग जा गले दिल जानी
तेरा घुम मेरा घुम एक जैसा सनम
टूटे हुए दिल की कश्ती को
तूफान में किनारा मिल जाये
तू थाम ले मेरा हाथ अगर
दोनों को सहारा मिल जाये
दोनों को सहारा मिल जाये
तेरा घुम मेरा घुम एक जैसा सनम
तेरा घुम मेरा घुम एक जैसा सनम
हम दोनों की एक कहानी
आजा लग जा गले दिल जानी
तेरा घुम मेरा घुम एक जैसा सनम.
{/tabs}