{tab title=”English”}
प्यार झूठा सही दुनिया को दिखाने आजा
प्यार झूठा सही दुनिया को दिखाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
प्यार झूठा सही दुनिया को दिखाने आजा
प्यार झूठा सही दुनिया को दिखाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
आजा आजा आजा आजा
तू तो कहती थी के मैं जान भी दे दूँगी तुझे
जान काया चीज है ईमान भी दे दूँगी तुझे
तू तो कहती थी के मैं जान भी दे दूँगी तुझे
जान काया चीज है ईमान भी दे दूँगी तुझे
इस से पहले के जहा दिल का तमाशा देखे
एक पल के लिए आज एके ज़माना देखे
इश्क़ क्या है हूँ
इश्क़ क्या है ये ज़माने को बताने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
आजा आजा आजा आजा
आशिक़ी खेल है ांसो के पिए जाने का
ज़िन्दगी नाम है मर मर के जिए जाने का
ासिक़ी खेल है ांसो के पिए जाने का
ज़िन्दगी नाम है मर मर के जिए जाने का
ख्वाब आँखों को तेरे अब न दिखाएँगे कभी
फिर न आना हम फिर न बुलाएँगे कभी
याद की आखरी हूँ
याद की आखरी शम्मा को भुजाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
प्यार झूठा सही दुनिया को दिखाने आजा
प्यार झूठा सही दुनिया को दिखाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा
आजा आजा आजा आजा.
{/tabs}