{tab title=”English”}
dhanak ka rang hia bikhra mere dupatte pe
sari khusbo meri bahoo mein simat aai hai
pao padte nah hai jameen pe mere
mujhpe azeeb se masti umad aai hai
aaj lagta hai main hawao main hu
aaj itni khushi mili hai
aaj bas main nahi hai mann mera
aaj itni khushi mili hai
aaj lagta hai main hawao main ho
aaj itni khushi mili hai
{tab title=”Hindi” open=”true”}
धनक का रंग है बिखरा मेरे दुपट्टे पे
सारी खुशबू मेरी बाहों में सिमट आयी है
पाँव पड़ते नहीं ज़मीं पे मेरे
मुझ पे अजीब सी मस्ती ये उमड़ आयी है
आज लगता है मैं हवाओं में हूँ
आज इतनी खुशी मिली है
आज बस में नहीं है मन मेरा
आज इतनी खुशी मिली है
आज लगता है मैं हवाओं में हूँ
आज इतनी खुशी मिली है
हया की शोखियाँ लिपटी हैं मेरे आँचल से
हया की शोखियाँ लिपटी हैं मेरे आँचल से
हया की शोखियाँ लिपटी हैं मेरे आँचल से
ऐसा लगता है मैं दुल्हन हूँ बनी
आज इतनी खुशी मिली है
ऐसा लगता है मैं दुल्हन हूँ बनी
आज इतनी खुशी मिली है
वो एक पल की मुलाकात रंग लाई है
वो एक पल की मुलाकात रंग लाई है
वो एक पल की मुलाकात रंग लाई है
उम्र-भर के लिए मेहमान बनी
आज इतनी खुशी मिली है
उम्र-भर के लिए मेहमान बनी
आज इतनी खुशी मिली है
आज लगता है मैं हवाओं में हूँ
आज इतनी खुशी मिली है
आज इतनी खुशी मिली है
आज इतनी खुशी मिली है
आज इतनी खुशी मिली है
{/tabs}