{tab title=”English”}
ढूंढे तुझको नैन ढीवाने आ जा आजा रे
इन नैनो की प्यास भुजाने आजा आजा रे
ढूंढे तुझको नैन दीवाने
ढूंढे तझको नैन दीवाने आ जा आजा रे
इन नैनो की प्यास भुजाने आजा आजा रे
ढूंढे तुझको नैन ढीवाने आ जा आजा रे
इन नैनो की प्यास भुजाने आजा आजा रे
हस्ते हस्ते आज दीवाने मिलेंगे
तू जब आये फूल हजारो बिलेंगे
हस्ते हस्ते आज दीवाने मिलेंगे
तू जब आये फूल हजारो बिलेंगे
जाग उठेंगे सब वीराने आजा आजा रे आजा आजा रे
दिल का है ये हाल तुम्हारी लगन में
जैसे कोई फूल अकेला चमन में
दिल का है ये हाल तुम्हारी लगन में
जैसे कोई फूल अकेला चमन में
आशावो के गीत सुनाने आजा आजा रे
ढूंढे तुझको नैन दीवाने आ जा आजा रे
इन नैनो की प्यास भुजाने आजा आजा रे
{/tabs}