{tab title=”English”}
Tu Heer Meri, Tu Jism Mera
Main Ranjha Hu, Libaas Tera
Tu Heer Meri, Tu Jism Mera
Main Ranjha Hu, Libaas Tera
Ho Yu Karib Tu
Chhu Lu Main Teri Ruh
Bin Tere Main Hu Benisha
Samander Main, Kinara Tu
Jo Bikhru Main, Sahara Tu
Samander Main, Samander Main
Kinara Tu, Kinara Tu
Jo Bikhru Main, Jo Bikhru Main
Sahara Tu, Sahara Tu
समंदर मैं, किनारा तू
जो बिखरूं मैं, सहारा तू
समंदर मैं समंदर मैं
किनारा तू किनारा तू
जो बिखरूं मैं जो बिखरूं मैं
सहारा तू सहारा तू
पहले थी बेवज़ह
फिर आके तू मिला
ख़्वाबों को ज़िंदा कर दिया
अपने वजूद का हिस्सा बना दिया
क़तरे को दरिया कर दिया
शिरीन है तू, तू मेरी जुबां
फरहद हूँ मैं, अल्फ़ाज़ तेरा
आ यूँ क़रीब तू
छू लून मैं तेरी रूह
बिन तेरे मैं हूँ बेनिशाँ
समंदर मैं, किनारा तू
जो बिखरूं मैं, सहारा तू
समंदर मैं समंदर मैं
किनारा तू किनारा तू
जो बिखरूं मैं जो बिखरूं मैं
सहारा तू सहारा तू
सेहरा की धुल थी
तूने क़ुबूल की
मैं आसमानी हो गयी
जागूं ना उम्र भर
जो मेरे हमसफ़र
बाहों में तेरी सो गयी
तू लैला है निगाह मेरी
मैं मजनू हूँ तलाश तेरी
हो यूँ क़रीब तू
छू लूं मैं तेरी रूह
बिन तेरे मैं हूँ बेनिशां
समंदर मैं, किनारा तू
जो बिखरूं मैं, सहारा तू
समंदर मैं समंदर मैं
किनारा तू किनारा तू
जो बिखरूं मैं जो बिखरूं मैं
सहारा तू सहारा तू
{/tabs}