Movies: Main Aur Charles
Singers: Jonita Gandhi
Lyrics: Dr. Sagar
Music: Vipin Patwa
Music Company: T-Series.
{tab title=”Hindi”}
वो तो यहीं है लेकिन
हर कोई उसको ढूंढें
परवाह नहीं है उसको
दिल चाहे जान भी छूटे
खुद को मनाता रहता
चाहे ये दुनिया रूठे
नींदों में घुस के करे सपने बर्बाद
जिस्म और जान में अब ऐसे उतर जाएगा
आइना देखिये तो वो सिर्फ नज़र आएगा
वो तो यहीं है लेकिन
हर कोई उसको ढूंढें
नींदों में घुस के करे सपने बर्बाद
ख़ुद ही उड़ा कर सबके पंखों को काटे वो
काले फ़साने लिखता काजल चुराके वो
ख़ुद को सिर्फ याद रखता
दुनिया भुलाके वो
सदियाँ बिखेर डाला लम्हों में आके वो
पंखों को काटे पहले फिर वो करे आज़ाद
नींदों में घुसके करे सपने बर्बाद
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}