{tab title=”English”}
गोरो की न कालो की
दुनिया है दिलवालो की
हाँ.. गोरो की न कालो की
दुनिया है दिलवालो की
हास्के जिए हास्के मरे
हम जैसे दिलवालो की
हो ओह.. गोरो की न कालो की
दुनिया है दिलवालो की
गली गली मैं गीत हमारे
गूंजे सुबहो शम
हम गीतो के सौदागर
हैं यही हमारा काम
अरे.. गली गली मैं गीत
हमारे गूँजे सुबहो शम
हम गीतो के सौदागर
हैं यही हमारा काम
न सोना न चांदी
गीतों से हमको प्यार
न सोना न चांदी
गीतों से हमको प्यार
गोरो की न कालो की
दुनिया है दिलवालो की
गोरो की न कालो की
दुनिया है दिलवालो की
हाँ.. जीना हैं दिन चार
यहाँ खुश होक जी ले यार
करना है कुत्च अगर
तुझे जी भर के करले प्यार
अरे.. जीना हैं दिन चार
यहाँ खुश होक जी ले यार
करना है कुत्च अगर
तुझे जी भर के करले प्यार
क्या तेरा क्या मेरा
भूला दे मेरे यार
क्या तेरा क्या मेरा
भूला दे मेरे यार
गोरो की न कालो की
दुनिया है दिलवालो की
हास्के जिए हास्के मरे
हम जैसे दिलवालो की
हो ओह.. गोरो की न कालो की
दुनिया है दिलवालो की
गोरो की न कालो की
दुनिया है दिलवालो की.
{/tabs}