{tab title=”English”}
Aye dekho. Paris dekho…
Dilli ki race… ha ha ha ha
Aa… aa. aa aa aa
Jaam bhi hai
Haan haan kaam bhi hai
Haaye haaye chori nahi
Sara aam bhi hai
Sabne pee hai mujhe ilzaam kyun hai
Khamkha mera naam badnaam kyun hai
Goron ka toofan yeh kehta hai
Hamein bhi bata kyun rehta hai
Gufaaon mein. ya. yeh dil tera
Jaane kyun tu kal dohraati hai
Kaisi tadap mein tu doob jaati hai
Maine hothon se lagayi to
Hungama ho gaya aa aa aa aa
Hungama ho gaya hungama …
Hungama ho gaya
{tab title=”Hindi” open=”true”}
हाँ हाँ जाम भी है, हाँ हाँ शाम भी है
अरे चोरी नहीं, सारा आम भी है
सबने पी है, मुझपे इल्ज़ाम क्यूँ है
खाम-खाँ मेरा नाम बदनाम क्यूँ है
देखो न लोगों ने, बोतलों की बोतलें
ख़त्म कर दी तो कुछ न हुआ
मगर मगर
मैंने होठों से लगाई तो, हंगामा हो गया
हंगामा हो गया, हंगामा… हंगामा हो गया
मुझे यार ने पिलाई तो, हंगामा हो गया…
हंगामा हो गया, हंगामा… हंगामा हो गया,हंगामा,हंगामा
गोरों का तूफाँ ये कहता है
हमें भी बता क्यूँ रहता है
गुफ़ाओं में ये दिल तेरा
शीशे में कहाँ बंद रहता है
जुबां पे लगे और कहता है
इस गम को भी पी ले ज़रा
जाने क्यूँ रोज़, तू कल दोहराती रोज़
कैसी बरफ में तू डूब जाती रोज़
हाँ जाम भी है, हाँ हाँ शाम भी है
अरे चोरी नहीं, सारा आम भी है
सबने पी है, मुझपे इल्ज़ाम क्यूँ है
खाम-खाँ मेरा नाम बदनाम क्यूँ है
देखो न लोगों ने, बोतलों की बोतलें
ख़त्म कर दी तो कुछ न हुआ
मगर मगर
मैंने होठों से लगाई तो, हंगामा हो गया
हंगामा हो गया, हंगामा… हंगामा हो गया
मुझे यार ने पिलाई तो, हंगामा हो गया…
हंगामा हो गया, हंगामा… हंगामा हो गया,हंगामा,हंगामा
{/tabs}