{tab title=”English”}
कौशल्या मैं तेरी तू मेरा राम
तेरी यशोदा मैं तू मेरा शाम
कौशल्या मैं तेरी तू मेरा राम
तेरी यशोदा मैं तू मेरा शाम
मेरा यह तन हैँ अयोद्या तेरी
मैं मेरा हैं वृन्दावन त्र धाम
कौशल्या मैं तेरी तू मेरा राम
तेरी यशोदा मैं तू मेरा शाम
ला ली ला लीला ली ल ली
बादल से छलकी हैं वह बूँद तू
जो सीप में धलके मोती बने
बादल से छलकी हैं वह बूँद तू
जो सीप में धलके मोती बने
वह भोर की पहली लाली हैं जो
बनके किरण जग की ज्योति बने
तुझसे मिला मुझको जीवन नया
जीवन यह मरा हैं अब्ब तेरे नाम.
{/tabs}