Song Details
{tab title=”English”}
Kholi hai khidki maine
Iss naazuk se dil ki
Jaage hain dekho phir se
Khwab hazaar
Banke lehar tu aayi
Rooh se yun takrayi
Sadiyon se tha is pal ke
Liye bekaraar
Kya kiya hai tune
Kya kiya hai tune
Kya kiya hai tune mere yaar
Kya kiya hai tune
Kya kiya hai tune
Kya kiya hai tune mere yaar
{tab title=”Hindi” open=”true”}
खोली है खिड़की मैंने
इस नाज़ुक से दिल की
जागे हैं देखो फिर से
ख्वाब हज़ार
बनके लहर तू आयी
रूह से यूँ टकरायी
सदियों से था इस पल के
लिए बेक़रार
क्या किया है तूने
क्या किया है तूने
क्या किया है तूने मेरे यार
जो जीने लगा हूँ फिर से
खोने लगा हूँ खुद से
क्या किया है तूने मेरे यार
शायद ख़तम है या फिर बचा है
दिल में कहीं पे तुम्हारा इंतज़ार
तू सामने से ऐसे है गुज़रा
होने लगा है हमको तुमसे ही प्यार
सौदा ये दो दिलों का
लगता है कुछ पलों का
ना होगा ये हमसे बार-बार
क्या किया है तूने
क्या किया है तूने
क्या किया है तूने मेरे यार
क्या किया है तूने मेरे यार
हो हो
{/tabs}