{tab title=”English”}
मैं मैं मैं
मैं कच्चे अंगूर की बेल
मैं कच्चे अंगूर की बेल
आयी करने दिलो का मेल
मेरा प्यार है आवारा
मेरा प्यार है आवारा
उसके सीने से लग जाऊ
जो दे मुझे सहारा
अरे उसके सीने से लग जाऊ
जो दे मुझे सहारा
क्या ख्याल है तुम्हारा
हमारा तुम्हारा नहीं
हमारा अरे देने को
तैयार हु मैं सहारा
हा सहारा न होने
दूंगा मैं प्यार तेरा
आवारा है आवारा
मैं अंगुर तू है बैल
तेरा मेरा होगा मेल
मैं अंगुर तू है बैल
तेरा मेरा होगा मेल
सारी दुनिया हमको देख के
खेले प्यार का ऐसा खेल
ले ले वेड हा हा वेड ले ले
सच्चे ये इरादे
हा इरादे नहीं कच्चे
इस्पे तो हक़ है मेरा हा हा मेरा
नहीं जोर चलेगा तेरा हा हा तेरा
ये है दिल मैं हूँ जान
ये हँसी मैं हु जवा
ये है मेरी मेहरबा
तू कहा ये कहा ये है
तुजे तू खरबुजा
ये है तुजे तू खरबुजा
अरे वह अरे जा अरे वह अरे जा
अरे जा जा जा जा जा जा ाजी
छोडो ये तकरार
छोडो ये तकरार मैं तुझसे
आयी हू करने प्यार
अरे हम भी है तैयार
अरे हम भी है तैयार
उसके सीने से लग जाऊ
जो दे मुझे सहारा
तू ही अब दो कर दो फैसला
किसको डौगी सहारा
मैं क्या ख्याल है
आपका मेरा या मेरे बाप का
अरे हुस्न तो मांगे जवानी
अरे हुस्न तो मांगे जवानी
ये तो बात बड़ी है पुराणी
इस उम्र में ये नादानी
क्या क्या मुझे देख हुयी हैरानी
ये बात नहीं है ज़ुबानी
कर सकता हु मैं मनमानी
मेरे रस्ते में न आ
मैं कहता हू तू हट जा
ए भूदे कबूतर क्या बात है पुत्तर
ए भूदे कबूतर क्या क्या बात है पुत्तर
अगर मैं जोश दिखा दूंगा
मैं तेरे होश उड़ा दूंगा
तुझे तारे दिखा दूंगा
तुझे नानी याद करा दूंगा
ये पिचके गाल तो देख तू अपना हल तो देख
है मैंने कई खेल है खेले
मैंने कई पापड़ है पेले
मैंने कई खेल है खेले
मैंने कई पापड़ है पेले
हा हा पेले होगे पेले होगे मुझे
जाने है ये ज़माना
ज़माना हो मुझे जाने है
ये ज़माना ज़माना
मैं भी आशिक़ बड़ा पुराण पुराण
तेरी तेरी कमर का नहीं है
ठिकाना ठिकाना
मेरी कमर का नहीं ठिकाना तो क्या हुआ
सीना है मरदाना
मेरा सीना है मरदाना
हो मेरा सीना है मरदाना
हो मेरा सीना हो मरदाना.
{/tabs}