{tab title=”English”}
मेरे महबूब तुझे
वादा निभाना होगा
मेरे महबूब तुझे
वादा निभाना होगा
चाहे रोके ये ज़माना
तुझको आना होगा
चाहे रोके ये ज़माना
तुझको आना होगा
मेरे महबूब तुझे
वादा निभाना होगा
मेरे महबूब तुझे
वादा निभाना होगा
रौशनी तू हैं मेरी
हर ख़ुशी तू हैं मेरी
तेरे बिन कैसे जिए
ज़िन्दगी तू हैं मेरी
तू अगर मेरी मोहब्बत की
पाक लैला है
जलवा ए हुस्न तो मजनू को
दिखाना होगा
जलवा ए हुस्न तो मजनू को
दिखाना होगा
चाहे रोके ये ज़माना
तुझको आना होगा
मेरे महबूब तुझे
वादा निभाना होगा
मेरे महबूब तुझे
वादा निभाना होगा
मेरे महबूब मुझे
वादा निभाना होगा
मेरे महबूब मुझे
वादा निभाना होगा
चाहे रोके ये ज़माना
मुझको आना होगा
चाहे रोके ये ज़माना
मुझको आना होगा
मेरे महबूब मुझे
वादा निभाना होगा
मेरे महबूब मुझे
वादा निभाना होगा
एक अपनी है डगर
एक मंज़िल के निशान
आ गयी हा में सनम
छोड़ कर सारा जहाँ
प्यार का दीप किसी युग में
न भुजने पाये
फिर मोहब्बत में चिरागों को
जलना होगा
फिर मोहब्बत में चिरागों को
जलना होगा
चाहे रोके ये ज़माना
मुझको आना होगा
मेरे महबूब मुझे
वादा निभाना होगा
मेरे महबूब मुझे
वादा निभाना होगा
चाहे रोके ये ज़माना
तुझको आना होगा
मेरे मेहबूब हमें
वादा निभाना होगा
मेरे मेहबूब हमें
वादा निभाना होगा.
{/tabs}