{tab title=”English”}
Kumar Sanu:
Saaton janam mein tere
Main saath rahunga yaar
Saaton janam mein tere
Main saath rahunga yaar
Mar bhi gaya toh main tujhe
Karta rahunga pyar
Alka Yagnik:
Sapana samajhke bhul na jana
O dilwale saath nibhana
Saath nibhana dildaar
Kumar Sanu:
Marr bhi gaya toh main
Tujhe karta rahunga pyar
Alka Yagnik:
Sapana samajhke bhul na jana
O dilwale saath nibhana
Saath nibhana dildaar
Kumar Sanu:
Saaton janam mein tere
Main saath rahunga yaar
Marr bhi gaya toh main tujhe
Karta rahunga pyar
{tab title=”Hindi” open=”true”}
सातों जनम में तेरे मैं साथ रहूँगा यार
सातों जनम में तेरे मैं साथ रहूँगा यार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार
सपना समझ के भूल न जाना
ओ दिल वाले साथ निभाना
साथ निभाना दिलदार
सातों जनम में तेरे मैं साथ रहूँगा यार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार
सुन मेरी शहजादी में हूँ तेरा शहजादा
सुन मेरी शहजादी में हूँ तेरा शहजादा
बाँहों में लेके तुझे मैं करता हूँ वादा
ऐ जान ए तमन्ना मेरी मैं खाके कसम तेरी
ये करता हूँ इकरार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार
सपना समझ के भूल न जाना
ओ दिल वाले साथ निभाना
साथ निभाना दिलदार
सातों जनम में तेरे मैं साथ रहूँगा यार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार
एहसास नहीं तुझको मैं प्यार करूँ कितना
एहसास नहीं तुझको मैं प्यार करूँ कितना
कर दूँगी तुझे पागल चाहूंगी सनम इतना
दामन ना कभी छूटे तोड़े ना कभी टूटे
जो रिश्ता जुड़े एक बार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार
सपना समझ के भूल न जाना
ओ दिल वाले साथ निभाना
साथ निभाना दिलदार
सातों जनम में तेरे मैं साथ रहूँगा यार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार
{/tabs}