{tab title=”English”}
Kumar Sanu:
Chaha To Bahut Na Chahein Tujhe Chaahat Pe Magar Koi Zor Nahin ) -2
Dil Hi To Hai Jis Pe Aa Hi Gayaa Dil Kaa Sanam Yah Qasoor Nahin
Chaha To Bahut
{tab title=”Hindi” open=”true”}
कुमार सानु:
चाहा तो बहुत न चाहें तुझे चाहत पे मगर कोई ज़ोर नहीं ) -२
दिल ही तो है जिस पे आ ही गया दिल का सनम यह क़ुसूर नहीं
चाहा तो बहुत …
बेला:
चाहा तो बहुत न चाहें तुझे -२ चाहत पे मगर कोई ज़ोर नहीं
दिल ही तो है तुम पे आ ही गया दिल का सनम यह क़ुसूर नहीं
चाहा तो बहुत …
कुमार सानु :
चाहा तो बहुत …
बेला :
चाहा तो बहुत …
कुमार सानु :
तेरा नाम है इन होंठों पे सीने में है तस्वीर तेरी
तूने मुझको अपना माना यह है सनम तक़दीर मेरी
ओ यह है सनम तक़दीर मेरी
बेला :
दिल ये पुकारे मिल के सनम हम -२ होंगे कभी अब दूर नहीं
चाहा तो बहुत …
कुमार सानु :
जाने किस तरह वो जीते हैं जिनका कोई दिलदार नहीं
पत्थर होंगे उनके दिल में जिनको किसी से प्यार नहीं
ओ जिनको किसी से प्यार नहीं
बेला :
करते न कैसे इकरार तुमसे -२ इतने भी हम मग़रूर नहीं
चाहा तो बहुत …
{/tabs}