{tab title=”English”}
सनम ओ सनम ऐसे
ही प्यार करते रहना
सनम ओ सनम ऐसे
ही प्यार करते रहना
मेरे इन वादों पे
मेरी इन कास्मो पे
तुम ेटबार करते रहना
सनम ओ सनम ऐसे
ही प्यार करते रहना
सनम ओ सनम ऐसे
ही प्यार करते रहना
मेरे इन वादों पे
मेरी इन कास्मो पे
तुम ेटबार करते रहना
सनम ओ सनम ऐसे
ही प्यार करते रहना
ग़म दे वफ़ा न सहना कभी
होके जुदा न रहना कभी
ग़म दे वफ़ा न सहना कभी
होके जुदा न रहना कभी
कुछ भी करेगा
दुश्मन ज़माना
हम तो लिखेंगे
दिल का फ़साना
अपनी मोहब्बत
में है इतना दम
हँसके उठा लेंगे
दुनिया के गम
तेरे बिना जीना नहीं
मुझको मेरे हमकदम
सनम ओ सनम ऐसे
ही प्यार करते रहना
सनम ओ सनम ऐसे
ही प्यार करते रहना
होने लगी है महफ़िल जावा
कुछ कह रही है दिल की ज़ुबां
होने लगी है महफ़िल जावा
कुछ कह रही है दिल की ज़ुबां
मौका हँसि है
दिल भी है प्यासा
आँखों से पढ़ ले
आँखों की भाषा
सोचेंगे न क्या
गलत क्या सही
चाहेंगे जो हम
करेंगे वही
तेरे लिए जानेवफ़ा
लेंगे हजारो जनम
सनम ओ सनम ऐसे
ही प्यार करते रहना
सनम ओ सनम ऐसे
ही प्यार करते रहना
मेरे इन वादों पे
मेरी इन कास्मो पे
तुम ेटबार करते रहना
सनम ओ सनम ऐसे
ही प्यार करते रहना
ऐसे ही प्यार करते रहना
ऐसे ही प्यार करते रहना.
{/tabs}