{tab title=”English”}
एक दिल से निकलते हैं
यह रास्ते हैं प्यार के
एक दिल को पहुंचते हैं
यह रास्ते हैं प्यार के
एक दिल से निकलते हैं
यह रास्ते हैं प्यार के
एक दिल को पहुंचते हैं
यह रास्ते हैं प्यार के
आगे भूल भुलैया जाने
कांटे है या फूल
सैय्या थाम लो बैय्या
हम रास्ता न जाए भूल
आगे भूल भुलैया जाने
कांटे है या फूल
सैय्या थाम लो बैय्या
हम रास्ता न जाए भूल
यह रास्ते हैं प्यार के
यह रास्ते हैं प्यार के
यह रास्ते हैं प्यार के
यह रास्ते हैं प्यार के
एक दिल से निकलते हैं
एक दिल को पहुंचते हैं
रौशनी खो जाएंगी
रात भी तो आएँगी
क्या करेंगे रात को
नींद भी तो आएँगी
रात जब आ जाएंगी
आग सी लग जाएंगी
प्यार की बाते करेंगे
नींद किसको आएँगी
आगे भूल भुलैया जाने
कांटे है या फूल
सैय्या थाम लो बैय्या
हम रास्ता न जाए भूल
आगे भूल भुलैया जाने
कांटे है या फूल
सैय्या थाम लो बैय्या
हम रास्ता न जाए भूल
यह रास्ते हैं प्यार के
यह रास्ते हैं प्यार के
यह रास्ते हैं प्यार के
यह रास्ते हैं प्यार के
एक दिल से निकलते हैं
एक दिल को पहुंचते हैं
सुन ओ मेरे हमसफ़र
है बहुत लम्बा सफर
आज तो हम साथ हैं
कल हो क्या किसको खबर
कुछ नहीं होगा मगर
हो गया जो कुछ अगर
इस जहाँ को छोड़ के भी
साथ होगे हमसफ़र
आगे भूल भुलैया जाने
कांटे है या फूल
सैय्या थाम लो बैय्या
हम रास्ता न जाए भूल
आगे भूल भुलैया जाने
कांटे है या फूल
सैय्या थाम लो बैय्या
हम रास्ता न जाए भूल
यह रास्ते हैं प्यार के
यह रास्ते हैं प्यार के
यह रास्ते हैं प्यार के
यह रास्ते हैं प्यार के
एक दिल से निकलते हैं
यह रास्ते हैं प्यार के
एक दिल को पहुंचते हैं
यह रास्ते हैं प्यार के
आगे भूल भुलैया जाने
कांटे है या फूल
सैय्या थाम लो बैय्या
हम रास्ता न जाए भूल
आगे भूल भुलैया जाने
कांटे है या फूल
सैय्या थाम लो बैय्या
हम रास्ता न जाए भूल
यह रास्ते हैं प्यार के
यह रास्ते हैं प्यार के
यह रास्ते हैं प्यार के
यह रास्ते हैं प्यार के.
{/tabs}