Song Details
{tab title=”English”}
एक नयी सुबह का
पैगाम लेकर आएगा सुर्या
आसमा का धरती को
सलाम लेकर आयेगा सूर्या
एक नयी सुबह का
पैगाम लेकर आएगा सुर्या
आसमा का धरती को
सलाम लेकर आयेगा सूर्या
सूर्या
उम्र इस अँधेरी की रात भर हैं
होने ही वाली पल में सहर हैं
साथी ओ हिम्मत न हार जाना
चार कदम बस और सहर हैं
आशा का सहर तेरे
नाम लेकर आयेगा सूर्या
आसमा का धरती को
सलाम लेकर आयेगा सूर्या
सूर्या
आएगी इन्साफ़ की हुक्मरानी
अपना बहेगा खून होकर पानी
उठ रौशनी का लहरदे परचम
उठ रौशनी का लहरदे परचम
कर दे नयी ये दुनिया पुराणी
तेरी क़ुरबानी का
इनाम लेकर आयेगा सूर्या
आसमा का धरती को
सलाम लेकर आयेगा सूर्या
सूर्या
जो हल चलाये उसकी ज़मी हो
ये फ़ैसला हो आज और यही हो
कब तक हुआ करम अपना होगा
मेहनत कही और दौलत कही हो
ये हुकम दुनिया के
नाम लेकर आयेगा सूर्या
आसमा का धरती को
सलाम लेकर आयेगा सूर्या
एक नयी सुबह का
पैगाम लेकर आएगा सुर्या
आसमा का धरती को
सलाम लेकर आयेगा सूर्या
सूर्या.
{/tabs}