Song Details
{tab title=”English”}
ओ पिया ओ पिया प्यार क्यों इतना किया
ओ पिया ओ पिया प्यार क्यों इतना किया
जो भी मेरे पास था तुझको दे देइया
ो जिया ो जिया कह रहा मेरा जिया
ो जिया ो जिया कह रहा मेरा जिया
जो भी मेरे पास था तुझको दे दिया
ओ पिया ओ पिया प्यार क्यों इतना किया
इस जमीं से आसमां
तक बस यही एक शोर है
हो इस जमीं से आसमां
तक बस यही एक शोर है
मैं हूँ तेरी चांदनी और
तू मेरा चित्तचोर है
दर्द देके इश्क का चयन क्यों लिया
ो जिया ो जिया कह रहा मेरा जिया
ो जिया ो जिया कह रहा मेरा जिया
जो भी मेरे पास था सब
कुछ तुझको दे दिया
ओ पिया ओ पिया प्यार क्यों इतना किया
मेरी सांसें मेरी धड़कन
तू ही मेरी जान है
मेरी सांसें मेरी धड़कन
तू ही मेरी जान है
मेरी चाहत पे तो मेरी
ज़िन्दगी कुर्बान है
अब किसी भी मोड़ पे
बिछड़ेंगे न सठिया
ओ पिया ओ पिया प्यार क्यों इतना किया
ओ पिया ओ पिया प्यार क्यों इतना किया
जो भी मेरे पास था तुझको दे देइया
ो जिया ो जिया कह रहा मेरा जिया
ो जिया ो जिया कह रहा मेरा जिया
जो भी मेरे पास था तुझको दे दिया.
{/tabs}